सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मालती के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो मोटरसाइकिल सवार युवक में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:17 PM
an image

बरौनी. शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मालती के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो मोटरसाइकिल सवार युवक में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारों के मुताबिक बरौनी रिफाइनरी में काम करने वाला दो मोटरसाइकिल सवार मजदूर की घर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें शुक्रवार की देर रात एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर इलाजरत है. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती पिपरा के पास शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे की बताई जा रही है. मृतक मजदूर का पहचान बछवाड़ा थानाक्षेत्र के दादूपुर पंचायत निवासी राजेश कुमार का पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा घायल युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि अमन कुमार और चंदन कुमार दोनों बरौनी रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता था. उन्होंने बताया है कि रिफाइनरी से दोनों काम कर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था इसी दौरान मालती पिपरा के पास सामने से तेज रफ्तार वाहन से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि अमन कुमार और चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में दोनों को परिजन की सहमति से इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अमन कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गया. जबकि चंदन कुमार अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल अमन कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस में अस्पताल पहुंचकर मृतक युवक का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version