बेगूसराय. जिले में एक बार फिर भीड़ का अमानवीय चेहरा सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर पोखरिया के पास स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर बेहरमीं से पिटाई कर दी. यह घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रिफाइनरी थाना क्षेत्र के निवासी सन्नी कुमार है. उस पर आरोप है कि वह एलआइसी ऑफिस के पास से एक मोटरसाइकिल चोरी कर रहा था और भागने की कोशिश कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पिटाई के बाद भी युवक को लोगों ने घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान सन्नी लगातार लोगों से रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताते हुए कह रहा था कि वह किसी काम से उस इलाके में आया था, लेकिन लोगों ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दी. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोग युवक को छोड़ चुके थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और लौट गयी. इस मामले में फिलहाल किसी पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. इस घटना ने एक बार फिर कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़ा कर दिया है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी यह दबाव बन रहा है कि भीड़ द्वारा की जा रही ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगायी जाये.
संबंधित खबर
और खबरें