जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित के घर में की तोड़फोड़

थाना क्षेत्र अंतर्गत नौला गांव में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 9:53 PM
an image

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौला गांव में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. मृतक युवक की पहचान नौला गांव निवासी संजय साह के करीब 20 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को लेकर नौला चौक स्थित संजात बीरपुर पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब छह घंटे तक सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के प्रति जमकर हंगामा किया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वहीं आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपित के घर में तोड़फोड़ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद आरोपित अपने परिवार वालों के साथ घर छोड़ कर फरार हो गया. घटना के संबंध में मृतक के पिता संजय साह ने बताया कि मेरा पुत्र सुजीत अपने घर के आंगन में एक वृक्ष काट रहा था, इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी रंजन साह ने मेरे पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. जब तक हमलोग कुछ समझ पाए तब तक आरोपित रंजन साह फरार हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. शव में लिपटी हुई मां तालो देवी सर पटक कर रोते बिलखते बेसुध हो जाती थी. वहीं मृतक के बहन सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक चार भाई व तीन बहन में मंझले भाई था. मृतक हलवाई का काम करके अपने पिता को घर चलाने में मदद करता था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा एसडीपीओ रविन्द्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई प्रिया, बीरेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एसपी के आने की मांग पर डटे रहे. तत्पश्चात एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजकर सड़क जाम समाप्त करवा कर पुनः यातायात संचालित करवाया. वहीं तेघड़ा एसडीपीओ ने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version