प्रशासन के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर आम आदमी पार्टी के बैनर तले जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया.

By MANISH KUMAR | June 2, 2025 9:30 PM
an image

बेगूसराय . समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर आम आदमी पार्टी के बैनर तले जिला प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने किया मौके पर सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार अपराध नियंत्रण करने में पूरी तरह फेल है. बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार की कानून व्यवस्था से कोई मतलब ही नहीं है बिहार पुलिस दारू माफिया बालू माफिया एवं जमीन माफियाओं के कब्जे में है. पूर्व जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि जिला में प्रत्येक दिन जघन्य घटनाएं हो रही है किंतु सत्ता में बैठे हुए जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान अपराध नियंत्रण करने को लेकर नहीं है. सभी अपनी चुनावी तैयारी में लगे हुए हैं. संगठन सचिव सुनील सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष अभिनव कुमार ने कहा कि विगत दिनों साहेबपुर कमाल प्रखंड के संदलपुर गांव में समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता विकास साह की नृशंस हत्या कर दी गई.हद तो यह कि दिन-दहाड़े विकास साह को उसके घर से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया लेकिन प्रशासन को जिस तत्परता के साथ कारवाई करनी चाहिए, उसने नही किया. दिव्यरंजन कुमार एवं जितेंद्र राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी बेगूसराय इस नृशंस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अबिंलव गिरफ्तारी, अभियुक्तों का स्पीडी ट्रायल, परिवार को पर्याप्त मुआवजा की मांग करता है. मौके पर राजेश कुमार, प्रभाकर कुमार, सिकंदर, रामाश्रय पासवान, छोटू कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version