स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बछवाड़ा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल
हादसे में घायल यात्रियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों की पहचान रीता देवी, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार पासवान, गोविंद मिश्रा, कंचन कुमारी, मो. सोहेल, जीवछ देवी, अंकिता, संतोष महतो, कोमल कुमारी, महेश्वर पासवान, रूपेश कुमार, प्रमिला देवी, रानी देवी, आरएन सिंह और मंजू देवी के रूप में हुई है.
पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बस कैसे अनियंत्रित हुई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क किनारे गड्ढे को हादसे की वजह बताया गया है.
ALSO READ: Bihar Teacher News: सरकारी शिक्षकों को आवंटित स्कूलों की लिस्ट हुई वायरल, शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन