Accident News: 25 फीट गहरे गड्ढे में पलटी यात्रियों से भरी बस, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे 30 लोग

Accident News: बेगूसराय के NH-28 पर गंगा स्नान जा रही बस 25 फीट गड्ढे में गिर गई है. हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. घटना की जांच चल रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 21, 2025 2:22 PM
an image

Accident News: बिहार के बेगूसराय जिले में नेशनल हाईवे-28 पर एक तेज रफ्तार बस के 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसा बछवाड़ा थाना क्षेत्र के सूरो मुरली टोल के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो दलसिंहसराय से गंगा स्नान के लिए झमटिया घाट जा रहे थे. हादसे में 15 यात्री घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने बचाई जान

घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बछवाड़ा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल

हादसे में घायल यात्रियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों की पहचान रीता देवी, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार पासवान, गोविंद मिश्रा, कंचन कुमारी, मो. सोहेल, जीवछ देवी, अंकिता, संतोष महतो, कोमल कुमारी, महेश्वर पासवान, रूपेश कुमार, प्रमिला देवी, रानी देवी, आरएन सिंह और मंजू देवी के रूप में हुई है.

पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. बस कैसे अनियंत्रित हुई, इसकी जांच की जा रही है. वहीं, प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और सड़क किनारे गड्ढे को हादसे की वजह बताया गया है.

ALSO READ: Bihar Teacher News: सरकारी शिक्षकों को आवंटित स्कूलों की लिस्ट हुई वायरल, शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version