चेरियाबरियारपुर. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रथम चरण समाप्ति के उपरांत दावा आपत्ति के लिए दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है. इसके लिए प्रखंड स्तर पर भी स्पेशल कैंप की व्यवस्था की गई है. साथ ही सभी बीएलओ द्वारा भी अपने अपने मतदान केन्द्रों पर कैम्प कर दावा आपत्ति लेने का कार्य किया जा रहा है. दावा आपत्ति के उपरांत जांचोपरांत सही मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किया जाएगा. वहीं शनिवार को संबंधित स्पेशल कैंप का उद्घाटन एसडीएम के द्वारा किया गया. इस दौरान निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम प्रमोद कुमार एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रियतम सम्राट ने बताया मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर फिलहाल एक काउंटर का निर्माण किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर काउंटर की संख्या बढ़ा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 01 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं है उनसे नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 06, किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए प्रपत्र 08 एवं मृत मतदाताओं के विलोपन के लिए प्रपत्र 07 दावा आपत्ति के रूप में लिया जा रहा है. इसके अलावा बीडीओ चेरिया बरियारपुर द्वारा बताया गया कि नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया समानांतर रूप से जारी है. एवं प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा योग्य युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची शामिल किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें