डंडारी. थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में सोमवार की देर शाम नाव घाट के समीप पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण जलकर विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान राजोपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व. रामविलास पासवान के पुत्र हरेराम पासवान उर्फ हरिया के रुप में हुई है. गोली उसके सिर में मारी गयी है. मृतक की पत्नी लालो देवी ने बताया कि वे एवं उनके पति हरेराम पासवान इस्फा पुल के पास के हटिया से मछली खरीदकर घर आ रहे थे, तभी राजोपुर नाव घाट के समीप हथियार से लैस बाइक पर सवार बदमाशों ने घेर लिया और उनके सामने ही उनके पति के सिर में गोली मार दी. घटना का कारण जलकर विवाद बताया गया है. हरेराम पासवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सशस्त्र पुलिस वल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के समर्थक ग्रामीण उग्र हंगामा करने लगे. मृतक भी आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. इधर, हरेराम पासवान की गोली मारकर हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मृतक समर्थकों व परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रात्रि में शव के साथ सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते लोग उग्र हो गए और पथराव करने लगे. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जबकि इस घटना में राजोपुर गांव के सचिन पासवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें