
बेगूसराय. भाजपा सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव आयोग का सहारा लेकर मतदाता पुनरीक्षण विशेष गहन अभियान चलाकर करोड़ों गरीब मेहनतकश मजदूरों अल्पसंख्यकों को चुनाव के अधिकार से वंचित करने की साजिश की है. जिसे हमारा संगठन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा. उक्त बातें अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आयोजित ताली बजाओ-थाली बजाओ अभियान को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा ने कही. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे संगठन के संघर्षों का स्वर्णिम इतिहास रहा है, चाहे बेगूसराय में पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना का सवाल हो या बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी थर्मल फर्टिलाइजर का सवाल हो इन तमाम मामलों में हमारे संगठन का संघर्ष का इतिहास रहा है. बेगूसराय में बरौनी कानपुर पाइपलाइन है. बरौनी रिफाइनरी है. फर्टिलाइजर है. हर्ल कारखाना है. मक्का अनुसंधान केंद्र है, ये तमाम औद्योगीक क्षेत्र बीजेपी वालों को पच नहीं रही है, इसलिए उन लोगों की ओछी नजर इन कारखाने पर है. बरौनी कानपुर पाइपलाइन स्थानांतरण का सरकार के इस फैसले के विरोध में हमारा संगठन चरणबद्ध आंदोलन चलायेगा. इसी के खिलाफ आज पूरे बेगूसराय में हम लोगों ने ताली बजाओ-थाली बजाओ अभियान चलाया है. ज्ञात हो कि अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय जिला इकाई द्वारा जिले के बछवारा, बरौनी, बखरी, बेगूसराय, मटिहानी, शामहो सहित विभिन्न अंचलों में ताली पीटो-थाली पीटो अभियान चलाया. इस दौरान बछवारा में एआइवाइएफ के जिला सहसचिव रजनीश कुमार यादव, नावकोठी में नसीम ,बखरी में ऋषिकांत,शामहो में जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार, बरौनी में कुंदन कुमार, रौदी कुमार, बेगूसराय में जावेद आलम के नेतृत्व में ताली पीटो-थली पीटो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सुंदरेश्वर राम, अजीत कुमार, श्याम ठाकुर, मोहम्मद शहाबुद्दीन, जाहिद, संजू, मोहम्मद शारिक अंजुम, सुमन, ललित, मिट्ठू कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है