
चंद्रमंडीह. इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड ईकाई चकाई के बैनर तले सोमवार को आरवाइए राज्य परिषद सदस्य काॅमरेड राहुल कुमार यादव के नेतृत्व में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण तत्काल बंद करने को लेकर आक्रोश मार्च निकाला जायेगा. जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि आक्रोश मार्च चकाई बाजार होते हुए चकाई मुख्य चौक पर पहुंचेगी. यहां पहुंचने के बाद मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो जायेगी. जहां बारी बारी से लोग मताधिकार छीनने की साजिश के विरुद्ध अपने विचारों को प्रकट करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है