Home बिहार सिवान बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 24 हजार नकद लूटे

बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 24 हजार नकद लूटे

0
बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी से 24 हजार नकद लूटे

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पकड़ी पसिवड़ आहर पाइन के समीप शनिवार की देर शाम बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी मनीष सिंह से हथियार के बल पर बिक्री के 24 हजार नकद रुपये सहित मोबाइल व सोने के चेन लूट ली. बताया जा रहा है कि मनीष सिंह दुकान बंद कर पसिवड़ पिपरा अपने घर लौट रहे थे.तभी उक्त स्थल पर बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया.वहीं इस लूट की घटना के बाद डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल किया.वहीं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दुकानदार मनीष सिंह पर एक दिन पूर्व मारपीट मामले में केस हुआ है.दोनों पक्षों में जमीन विवाद का मामला चल रहा है.फिर भी पुलिस लूट की घटना की जांच-पड़ताल कर रही है. मारपीट में महिला सहित तीन घायल बड़हरिया. थाना क्षेत्र के औराई गांव में दो पक्षों में विवाद में हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के औराईं गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद के मारपीट हो गयी.इस दौरान मुन्ना शाह का पुत्र इमरान (23), सफीक शाह का पुत्र अरमान (17) व साबिर अली की पत्नी रबेया खातून (45) घायल हो गये.सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया लाया.जहां उनका इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version