परबत्ता के सौढ़ पंचायत में बनेगा सब- डिविजनल जेल, निर्माण के लिए 20 एकड़ जमीन चिन्हित

सब- डिविजनल जेल की क्षमता 1000 बंदियों के रखने की होगी. इसके लिए 20 एकड़ भूमि की आवश्यक्ता होगी.

By RAJKISHORE SINGH | July 6, 2025 9:53 PM
feature

सब- डिविजनल जेल के लिए जमीन चयन कर गृह कारा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव……

खगड़िया. जिले के गोगरी अनुमंडल में सब- डिविजनल जेल (उप-कारा) का निर्माण किया जाएगा. सब- डिविजनल जेल निर्माण के लिए परबत्ता प्रखंड के सौढ़ पंचायत में जगह चिन्हित किया गया. जिला प्रशासन ने सब- डिविजनल जेल के लिए जमीन चिन्हित कर कारा उप महानिरिक्षक को जानकारी दिया है. बताया जाता है कि सौढ़ पंचायत में खाता संख्या 1160, खेसरा 190 का जमीन चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने सौढ़ मौजा में 20 एकड़ जमीन चिन्हित किया है. बताया जाता है कि सब- डिविजनल जेल की क्षमता 1000 बंदियों के रखने की होगी. इसके लिए 20 एकड़ भूमि की आवश्यक्ता होगी. गृह कारा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में उप कारा के लिए भूमि चिह्नित किया गया. एनएच 31 के किनारे जमीन है. सब-जेल के लिए भूमि का अंतिम रूप से चयन कर गृह कारा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि सौढ़ पंचायत में 20 एकड़ सरकारी भवन है. इंडस्ट्रियल एरिया के समीप एनएच 31 से 200 मीटर दूरी पर उत्तर दिशा में जमीन अवस्थित है. गोगरी की दूरी 24 किलोमीटर है. जबकि पसराहा थाना से 3 किलोमीटर व सदर असपताल खगड़िया से 38 किलोमीटर दूर सौढ़ पंचायत है. प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद सब-जेल के निर्माण की अग्रेतर प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

मंडल कारा का बोझ कम करना है उद्देश्य

परबत्ता के सौढ़ पंचायत में सब-जेल के निर्माण का उद्देश्य मंडल कारा पर बढ़ते बंदियों के बोझ को कम करना है.खगड़िया मंडल कारा में बंदियों की क्षमता 800 से अधिक की है. मंडल कारा में पुरुष वार्ड व महिला वार्ड हैं. इनमें वर्तमान में क्षमता से अधिक बंदी रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version