शिक्षा से ही समाज का सर्वागीन विकास है संभव : अपर मुख्य सचिव

महामना नॉलेज हेरिटेज स्कूल बरौनी (10 2) का विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, डीएम बेगूसराय तुषार सिंघला, एसपी बेगूसराय मनीष कुमार एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

By MANISH KUMAR | June 15, 2025 9:43 PM
feature

बरौनी. महामना नॉलेज हेरिटेज स्कूल बरौनी (10 2) का विधिवत उद्घाटन अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, डीएम बेगूसराय तुषार सिंघला, एसपी बेगूसराय मनीष कुमार एवं मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विद्यालय में दो दिवसीय फिजिक्स लैब ट्रेनिंग कार्यशाला का भी उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा विद्यालय के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी एवं मैथ लैब का निरीक्षण किया गया और उच्च स्तर की शिक्षा के लिए उपयुक्त बताया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा ऐसे सुदूर इलाके में ऐसा स्कूल बिहार के शिक्षा व्यवस्था के गुणवक्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वागीन विकास संभव है जिसका जीता जगता उदहारण वह स्वयं और उपस्थित प्रशाशनिक अधिकारी हैं. विद्यालय परिवार की ओर से डॉ बसंत कुमार के द्वारा डॉ एस सिद्धार्थ, डॉ हेमंत के द्वारा जिलाधिकारी तुसार सिंघला एवं प्राचार्या मीनाक्षी भारती ने एसपी मनीष कुमार को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन महामना ज्ञान सांस्कृतिक फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पंकज कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक पुरषोत्तम कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक निरंजन प्रसाद, प्रबंधक राजीव कमल सिन्हा, गौरव मिश्रा, सुकेशी कुमारी, हर्ष वर्धन कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version