पोल से टूटकर जमीन पर लटके बिजली तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

समस्तीपुर पंचायत के दुरखपुर वार्ड नंबर आठ निवासी 70 वर्षीय रामसागर सिंह की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 10:18 PM
an image

साहेबपुरकमाल. समस्तीपुर पंचायत के दुरखपुर वार्ड नंबर आठ निवासी 70 वर्षीय रामसागर सिंह की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. ग्रामीणों के अनुसार रामसागर सिंह के घर का लाइन खराब होने पर वह घर के समीप बिजली पोल के समीप पहुंचकर बिजली पोल से जुड़े कनेक्शन का मुआयना कर रहा था, तभी पोल से टूटकर जमीन पर लटके विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और झुलस गया. काफी देर बाद जब लोगों ने उसे वेहोश की हालत में देखा तो शोर मचाने लगा और मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाया और उसे उठाकर डॉक्टर के पास ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version