पानी की आपूर्ति ठप होने पर उग्र लोगों ने अवध-तिरहुत रोड को किया जाम

पिछले तीन-चार दिनों से असुरारी गांव के वार्ड-सात के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:40 PM
an image

बीहट. पिछले तीन-चार दिनों से असुरारी गांव के वार्ड-सात के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. पीएचइडी के अधिकारी की लापरवाही के कारण भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग भटक रहे हैं. जलसंकट से जूझ रहे लोगों ने बाल-बच्चों के साथ गुरूवार को अवध-तिरहुत रोड पर उतर कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया.इतना ही नहीं जल्द समस्या का समाधान न होने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी. सड़क जाम किये जाने की सूचना पर बरौनी थाना की पुलिस जामस्थल पर पहुंची और समझा-बुझाकर आवागमन चालू करा दिया. वहीं गांव की उमा देवी, रेखा देवी, बबीता देवी, घुघनी देवी, अनरसा देवी ने बताया कि पिछले कई दिनों से नल-जल से पानी की आपूर्ति बंद है.पानी के लिए सुबह से शाम तक भाग-दौड़ करनी पड़ रही है. अगल-बगल से पानी लाने में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि पानी की आपूर्ति बंद रहने की जानकारी पहले ही विभाग के अधिकारी को दे दी गयी है. बावजूद अब तक समस्या जस की तस बनी हुई है. पीएचइडी के जेइ मुरारी कुमार से जब इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. इसके बाद विभाग के एसडीओ महेश प्रसाद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि संवेदक के खिलाफ शिकायत मिल रही है,जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंप ऑपरेटर को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण नाराज ऑपरेटर ड्यूटी पर तो आता है लेकिन पंप हाउस में ताला लगाकर इधर-उधर समय व्यतीत कर निकल जाता है. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version