बेगूसराय. नगर निगम प्रशासन द्वारा ट्रैफिक चौक,सुभाष चौक, हर-हर महादेव चौक,कपसिया तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नगर निगम के सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार,नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोण्ड, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार कर रहे थे.एनएच 31 पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में यह अभियान संचालित किया गया.नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा वैसे दुकानदारों को जो खुले में मीट मछली का दुकान चला रहें उन्हें बार बार चेतावनी दी जा रही है कि खुले में मीट मछली बेचना बंद करें यह नगरपालिका अधिनियम का उल्लंघन है.परंतु जब जब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है तब लोग दुकान हटा लेते हैं. फिर जैसे ही मामला ठंडा होता है फिर खुले आम बिकना शुरु हो जाता है.इस बार जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन द्वारा लगातार चुस्त दुरुस्त तरीके से खुले में मीट मछली बेचने पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है.वहीं एनएच-31 के सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को भी लगातार हटाया जा रहा है.इस अभियान से यातायात सुविधा जनक हो गया है. सड़क के किनारे अस्थाई दुकानों को हटाया जा रहा है.जिससे सड़क में जाम की स्थिति नहीं बन रही है.
संबंधित खबर
और खबरें