बीपीएससी से चयनित 24 प्रधान शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बीआरसी भवन में बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 20, 2025 9:40 PM
feature

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बीआरसी भवन में बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधान शिक्षक का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया.इसकी अध्यक्षता बीइओ अनिल कुमार चौधरी ने की.इसमें चयनित सभी 24 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर विद्यालय आवंटित कर दिया गया है.26 जुलाई तक नये पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.प्राथमिक विद्यालय मनेरपुर-02में प्रधान शिक्षक के पद पर मोनिका कुमारी का पदस्थापन किया गया है.वहीं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर में राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय रमौली में पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में राजेश कुमार चौधरी,नवसृजित पावर हाउस मुसहरी में प्रियंका कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बैंक टोला पहसारा में मृदुला कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चन्द्रशेखर नगर बभनगामा में निशा कुमारी,प्राथमिक विद्यालय शेखपुरा में सुनील कुमार, प्राथमिक विद्यालय इसफा में पवन कुमार, प्राथमिक विद्यालय टेकनपरा में चन्दन कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मनेरपुर-02में मो आदिल सरबर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रजाकपुर नीतू कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर पहसारा में नासरीन प्रवीण, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित पहसारा में मुन्नी कुमारी का पदस्थापन किया गया है.नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाबा स्थान में विपुल कुमार, प्राथमिक विद्यालय करैईटांड़ में दिनेश कुमार, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय समसा में देवेन्द्र राम, प्राथमिक विद्यालय नाथ बागर में संजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय चमरडीहा में सोनी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुर में ललन कुमार, प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोल बागर में कृष्ण कुमार, प्राथमिक विद्यालय इनैया में राजेश कुमार यादव का पदस्थापन हुआ है.मौके पर हेडमास्टर श़ंभू महतो, राजेश कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version