कलाकारों ने लोगों जंगल बचेगा, तभी प्रकृति बचेगी के प्रति किया जागरूक

भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नाट्य प्रस्तुति बल्लू हाथी का बाल घर का मंचन किया गया.

By MANISH KUMAR | May 14, 2025 9:54 PM
an image

बरौनी. भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी की नाट्य प्रस्तुति बल्लू हाथी का बाल घर का मंचन किया गया. 30 दिवसीय प्रस्तुति नाट्य कार्यशाला के समापन पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय बारों में दिविक रमेश द्वारा लिखित नाटक बल्लू हाथी का बाल घर एवं ऋषिकेश कुमार द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन किया गया. सहायक निर्देशन ऋषि कुमार, प्रकाश संयोजन आकाश कुमार व संगीत राजेश कुमार ने किया. नाटक की मूल कहानी जंगल और जानवर की बचाने की लड़ाई जानवर ख़ुद लड़ते हैं. जंगल बचेगा तब ही जीव जंतु बचेंगे. आज हम अपनी सुविधा के लिए जंगलों को काटते जा रहे हैं. और जानवर बेघर होते जा रहे हैं जंगल बचेगा तब प्रकृति भी बचेगी. और हम इंसान भी. नाटक के माध्यम से यह भी दिखाया गया की जानवर भी इंसानों से प्यार करते हैं. हाथी बूढ़ा हो जाने पर सभी जानवरों के बच्चों को कहानी और खेल खेल में उनका ध्यान रखते हैं. हाथी की भूमिका निभाने वाले कलाकार कंचन ने यह अभिनय के माध्यम से दिखाया कि इंसान जब बूढ़ा हो जाता है तो घर वाले उन्हें दरकिनार कर देते हैं. असल जिंदगी में बूढ़ा इंसान ही बच्चों को कहानी और गीत सुनाकर बच्चों का मनोरंजन करते है. नाटक की मुख्य भूमिका में हाथी राधा कुमारी हाथी- 2 कंचन कुमारी, शेर राजा आयुष कुमार, बंदर आयुष कुमार, कृष्णा कुमार बंदर, प्रशांत कुमार, खरगोश (मंत्री) राजलक्ष्मी कुमारी, भाभी आकाश कुमार, आदमी धर्मवीर कुमार, आदमी का बच्चा मौसम कुमारी, प्रियंका कुमारी सिपाही सीटू कुमार ,सुमित कुमार बिल्ली, आरुषि घोडा, सौरभ लोमड़ी, आनंद चूहा, शैंपू अन्य जानवर परी, लव, नाजुक थी. नाटक नृत्य संयोजन साक्षी कुमारी, मेकअप आंचल कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर विजेंद्र कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डाॅ कुंदन कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान विजय कुमार, प्रमोद सिंह, पिंटू कुमार, सोनू कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version