सामाजिक क्रांति के स्तंभ थे अरुण कुमार मित्र : पूर्व विधायक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रानी-03 पंचायत के शाखा मंत्री सह पंचायत समिति सदस्य कॉ. अरुण कुमार मित्र की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के रानी 03 पंचायत स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय रानी के प्रांगण में शनिवार को किया गया.

By MANISH KUMAR | July 19, 2025 9:53 PM
feature

बछवाड़ा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रानी-03 पंचायत के शाखा मंत्री सह पंचायत समिति सदस्य कॉ. अरुण कुमार मित्र की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के रानी 03 पंचायत स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय रानी के प्रांगण में शनिवार को किया गया. श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव सुधाकर राय ने की. वहीं मंच संचालन संगठन मंत्री राजेंद्र चौधरी ने किया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि कॉ अरुण कुमार मित्र सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ही नहीं बल्कि वो एक वाम विचार थे. उन्होंने अपनी पुरी जिंदगी सादगी भरी जीते हुए पार्टी के प्रति समर्पित रहे. वे सामाजिक क्रांति के एक स्तंभ माने जाते थे. उनके निधन से जिला पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है,जो निकट भविष्य में पुरा नही किया जा सकता. उन्होंने अपने जीवन में गरीबों मजदूरों मजलूमों के सदा ही हिमायती रहे. जब उनके पंचायत में सांप्रदायिक ताकते ध्रुवीकरण करने की कोशिश की तो वह एक पिलर के रूप में खड़ा होकर उनके मंसूबों को नाकाम किया. वही सभा को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि कॉ अरुण कुमार मित्र ने रानी में छात्र नौजवानों को तरुण बाल संघ से जोड़कर एक मजबूत सांस्कृतिक जत्था तैयार किया था, बाद में उन्होंने रानी इप्टा को संगठित कर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी को मजबूती प्रदान की. उनकी जनप्रियता इतनी थी कि उन्हें रानी की जनता पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित किया. मौके पर पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, सीपीएम जिला सचिव कॉ रत्नेश झा, सत्यनारायण महतो,प्रह्लाद सिंह,दिनेश सिंह,राजेश साह, अमरनाथ सिंह, परमानंद सिंह, एसएन आज़ाद, रामकुमार सिंह, विंदेश्वरी महतो, आशुतोष कुमार मुन्ना, राजेश शर्मा, सत्यम भारद्वा आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version