बेगूसराय. मई का पूरा माह खत्म भी नहीं हुआ कि पारा सिर पर चढ़ने लगा है. गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. दिन में गर्म हवा से तो रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा के बहने से दोपहर में लोगों का सड़क पर निकलना भी नागवार गुजरता है. दोपहर की बात तो कुछ और है. गर्मी इतनी की लोग सुबह से ही परेशान रहने लगे हैं. उमस भरी गर्मी एवं आसमान से बरसते अंगारे के कारण भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाका भी दोपहर में अब वीरान दिखने लगा है. ट्रैफिक चौक, हीरालाल चौक, काली स्थान चौक, नगरपालिका चौक जैसे मार्केटों में दोपहर के समय वीरानगी छाई रहती है. लोग अभी से परेशान है कि जब मई में यह हाल है तो जून-जुलाई के महीने में क्या होने वाला है. सड़के की वीरानगी उमस भरी गर्मी की गवाह बन रही है.
संबंधित खबर
और खबरें