पारा चढ़ते ही सज गयीं तरबूज-बेल-सत्तू व पेय पदार्थ की दुकानें

मई का पूरा माह खत्म भी नहीं हुआ कि पारा सिर पर चढ़ने लगा है. गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है.

By MANISH KUMAR | May 29, 2025 9:35 PM
an image

बेगूसराय. मई का पूरा माह खत्म भी नहीं हुआ कि पारा सिर पर चढ़ने लगा है. गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. दिन में गर्म हवा से तो रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा के बहने से दोपहर में लोगों का सड़क पर निकलना भी नागवार गुजरता है. दोपहर की बात तो कुछ और है. गर्मी इतनी की लोग सुबह से ही परेशान रहने लगे हैं. उमस भरी गर्मी एवं आसमान से बरसते अंगारे के कारण भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाका भी दोपहर में अब वीरान दिखने लगा है. ट्रैफिक चौक, हीरालाल चौक, काली स्थान चौक, नगरपालिका चौक जैसे मार्केटों में दोपहर के समय वीरानगी छाई रहती है. लोग अभी से परेशान है कि जब मई में यह हाल है तो जून-जुलाई के महीने में क्या होने वाला है. सड़के की वीरानगी उमस भरी गर्मी की गवाह बन रही है.

गुरुवार को पारा हुआ 40 डिग्री सेल्सियस के पार

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version