दिव्यांगजनों के बीच बांटे गये सहायक उपकरण

एनटीपीसी सामुदायिक विकास योजना के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेगूसराय के निर्देशन में दिव्यंगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मटिहानी और बखरी स्थित बुनियाद केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये.

By MANISH KUMAR | June 10, 2025 9:37 PM
an image

बीहट. एनटीपीसी सामुदायिक विकास योजना के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेगूसराय के निर्देशन में दिव्यंगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मटिहानी और बखरी स्थित बुनियाद केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये.मटिहानी बुनियाद केंद्र के माध्यम से 82 लाभुकों और बखरी बुनियाद केंद्र के माध्यम से 43 लाभुकों एवं कुल 125 लाभुकों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.लाभुकों को मोटराइज़्ड साइकल,व्हील चेयर,क्रच,रोलेटर, दृष्टि बाधित किट सहित कुल 22 प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.सहायक उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति सरकारी उद्यम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा किया गया है.उक्त कार्यक्रमों में एलिम्को की टीम द्वारा लाभुकों को विस्तृत रूप से सहायक उपकरणों के उचित प्रयोग की विधि समझायी गयी. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया कि एनटीपीसी बरौनी ने पूर्व में भी एलिमको के माध्यम से लगभग 700 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपकरणों का वितरण किया है.एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अलावा सामुदायिक विकास में भी समान रूप से सक्रिय है.निश्चित रूप से ये सहायक उपकरण दैनिक गतिविधियों,सामाजिक जुड़ाव और आर्थिक अवसरों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगे.जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के ऐसे समाज उपयोगी प्रयास आगे भी जारी रहेंगे. उक्त वितरण कार्यक्रम में मटिहानी और बखरी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी,अंचलाधिकारी, एलिमको की टीम से अर्जुन कुमार (समन्वयक), एनटीपीसी की ओर से के. एन. मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक) एवं पृथ्वीराज और संबंधित बुनियाद केंद्रों के प्रबंधक भी अपनी टीम के साथ इन परीक्षण शिविरों मे सक्रिय रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version