टैंकलाॅरी से इथेनाॅल की चोरी का प्रयास, एक गिरफ्तार

जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीपीसीएल गेट जाने वाले रास्ते में खड़ी एक टैंकलाॅरी से मारूति सुजूकी सवार कुछ लोगों द्वारा चालक की मिलीभगत से इथेनाॅल की चोरी करने के प्रयास को जीरोमाइल पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया.टैंकलाॅरीचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से टैंकलाॅरी और मारूति सुजूकी को जब्त कर थाना परिसर ले आयी.

By MANISH KUMAR | May 18, 2025 9:17 PM
an image

बीहट. जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीपीसीएल गेट जाने वाले रास्ते में खड़ी एक टैंकलाॅरी से मारूति सुजूकी सवार कुछ लोगों द्वारा चालक की मिलीभगत से इथेनाॅल की चोरी करने के प्रयास को जीरोमाइल पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया.टैंकलाॅरीचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से टैंकलाॅरी और मारूति सुजूकी को जब्त कर थाना परिसर ले आयी.गिरफ्तार टैंकलॉरी चालक की पहचान बेगूसराय जिला अंतर्गत नावकोठी थाना के सैदपुर विष्णुपुर गांव निवासी नवल महतो का पुत्र अमित कुमार के रूप में हुआ है.पुछताछ के क्रम में चालक अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि बीते 15 मई को वेस्टवेल बायो रिफाइनरीज प्राइवेट लिमिटेड आसवन गृह,गोपालगंज,बिहार से 25000 लीटर इथेनॉल भरा टैंकलॉरी गाड़ी नम्बर यू पी 53 टी- 8533 लेकर आइओसीएल बरौनी के लिए चले थे.इसी क्रम में बीपीसीएल गेट के समीप एक मारुति सुजुकी गाड़ी नम्बर बीआर 09 टी – 7340 से तीन लोग आए और 200-300 लीटर इथेनॉल देने जिसके बदले में रुपया देने का प्रलोभन दिया.जिस लालच में आकर हमने गाड़ी को उनके द्वारा बताए स्थान बीपीसीएल गेट तरफ़ जाने वाले रस्ते में लाकर लगा दिया.मामले की गुप्त सूचना मिलते ही जीरोमाइल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कुछ लोग भागने लगे. इस क्रम में टैंकलाॅरी चालक को पकड़ लिया गया.इस संबंध में जीरोमाइल ओपीध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि मारुति सुजुकी गाड़ी में इथेनॉल चोरी करने के यंत्र स्वरूप 15 पीस खाली जर्किन,15 फीट लंबा पाईप,एक मोबाइल बरामद किया गया है.मामले में थाना काण्ड संख्या – 80/25 दर्ज कर लिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में इथेनॉल की भारी मात्रा में अवैध कारोबार आसपास के क्षेत्रों में भी होने का मामला से इंकार नहीं किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version