गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड का एमओ कार्यालय लम्बे समय से बखरी में संचालित हो रही थी. यह कार्यालय सोमवार को गढ़पुरा में शिप्ट किया गया है. बताते चलें कि नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा परिसर में हुए जिलाधिकारी के समीक्षात्मक बैठक में उठाए गए सवाल के बाद एमओ कार्यालय को गढ़पुरा इ-किसान भवन के दूसरे तल पर शिफ्ट किया गया है. इसको लेकर सोमवार को बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने गढ़पुरा बीडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक किया. बैठक में बीडीओ विकास कुमार, बीपीआरओ समीक्षा झा, गढ़पुरा प्रखंड प्रमुख अमोल देवी एवं एमओ गोविंद कुमार शामिल हुए. बैठक के दौरान एसडीओ ने साफ निर्देश दिया है कि जो भी लाभुक राशन कार्ड से वंचित हैं उसे अविलंब राशन कार्ड मुहैया कराया जाये. वहीं नया राशन कार्ड बनाने, नाम सुधार करने, नाम जोड़ने एवं राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए लोगों को संबंधित एमओ कार्यालय में या फिर ऑनलाइन आवेदन देने का आग्रह किया है. एसडीओ ने साफ हिदायत दिया है कि राशन कार्ड मामले में बिचौलियों के शामिल होने की शिकायत मिल रही है जो कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि राशन कार्ड में कई बार जन वितरण विक्रेता एवं बिचौलियों की मिलीभगत की शिकायत मिली है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर किसी जन वितरण विक्रेताओं के द्वारा लाभुकों से मिलकर राशन कार्ड के नाम पर अवैध उगाही की जाती है तो संबंधित डीलर का नाम सामने आने पर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जायेगा. इधर एमओ गोविंद कुमार ने बताया कि राशन कार्ड में नाम सुधार करने नया राशन कार्ड बनवाने एवं नाम हटाने के लिए सोमवार को शिविर लगाया गया. प्रथम दिन मालीपुर, कोरैय ई गढ़पुरा पंचायत के लिए यह शिविर लगाया गया जिनमें में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए. इसके अलावा विभिन्न पंचायत से लगभग 50 से अधिक लाभुक एमओ कार्यालय में संपर्क कर अपनी अपनी समस्याएं रखें. इधर एमओ गोविंद कुमार ने बताया कि अगर किसी को समस्या हो तो सीधे एवं कार्यालय में संपर्क करें.
संबंधित खबर
और खबरें