यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

पूर्व- मध्य रेल सोनपुर मंडल में विशेष पहल के तहत रेलवे सुरक्षा के प्रति आम जनता और कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

By MANISH KUMAR | July 26, 2025 9:44 PM
an image

बरौनी. पूर्व- मध्य रेल सोनपुर मंडल में विशेष पहल के तहत रेलवे सुरक्षा के प्रति आम जनता और कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशानुसार, यह आयोजन गढ़हारा स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा, सोनपुर सुरक्षा विभाग की देखरेख में बरौनी-सिमरिया रेलखंड के मध्य स्थित यातायात गेट संख्या 6 स्पेशल के पास किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवंत अभिनय और सटीक संवादों के ज़रिए यह दिखाया गया कि किस प्रकार लापरवाही और असावधानी दुर्घटनाओं को जन्म देती है. लोगों को यह संदेश दिया गया कि बंद लेवल क्रॉसिंग गेट को पार करना, मोबाइल पर बात करते हुए या सेल्फी लेते हुए ट्रैक पार करना कितना खतरनाक हो सकता है. नाटक के माध्यम से यह भी दर्शाया गया कि मोटर चालकों को किसी भी परिस्थिति में जल्दबाज़ी में गेट पार नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह उनकी जान और साथ में बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ा जोखिम बन सकता है. इसके अलावा, रेलवे फाटक ( एलसी गेट) के आस-पास से गुजरने वाले सभी लोगों को अत्यंत सतर्क रहने की सलाह दी गई. इस आयोजन ने वहां उपस्थित नागरिकों, वाहन चालकों और रेलवे कर्मचारियों पर गहरा प्रभाव डाला. प्रतिभागियों ने सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई. रेल प्रशासन का यह प्रयास एक सराहनीय कदम है, जो यह सिद्ध करता है कि जागरूकता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version