वाइएससीसी समर कप सीजन-4 का विजेता बना बलिया

शहर के बीपी हाइ स्कूल में वाइएससीसी द्वारा आयोजित समर कप फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने ताजपुर को 96 रन से हराकर सीजन -4 की चैंपियन बनीं.

By AMLESH PRASAD | June 30, 2025 10:13 PM
feature

बेगूसराय. शहर के बीपी हाइ स्कूल में वाइएससीसी द्वारा आयोजित समर कप फाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने ताजपुर को 96 रन से हराकर सीजन -4 की चैंपियन बनीं. बलिया के कप्तान राजेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मुकाबले में सात विकेट खोकर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें विवेक ने 24 गेंद में छह छक्के और पांच चौके की मदद से 61 रन बनाये. वहीं अभिनव ने 57 रन का योगदान दिया. ताजपुर की और से चंदन और विक्रम ने 2-2 विकेट प्राप्त किया. दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी ताजपुर की टीम 13 ओवर में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. ताजपुर की ओर से सर्वाधिक सरफराज ने 35 रनों का योगदान दिया. बांकी के बल्लेबाज ने दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके. बलिया की और से सर्वाधिक विकेट रोहित ने चार विकेट और निराला ने दो विकेट प्राप्त किये. इसके पूर्व फाइनल मुकाबला का उद्घाटन बीपी हाई स्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक सह कांग्रेस पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक सिंह, समाजसेवी अरविंद सिंह, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, रितेश उर्फ बऊआ सिंह, विवेक कुमार, वरिष्ठ क्रिकेटर सचिन कुमार, गुड्ड यादव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या कामिनी कुमारी ने कहा कि यकीन नहीं होता बच्चों ने इतनी सुंदर और अनुशासित तरीके से सफल आयोजन करवाय. इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीम को शुभकामनाएं. वहीं, इस अवसर पर अभिषेक सिंह ने कहा खेल से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. अरविंद सिंह और सचिन कुमार ने कहा कि ऐसा आयोजन होना जिले के लिए गौरव की बात है. इस अवसर पर विवेक कुमार ने कहा कि इस आयोजन में बिहार के सभी जिले के सर्वश्रेष्ठ टेनिस के खिलाड़ी ने भाग लिया ये बेगूसराय के लिए गौरव की बात है. सभी अतिथियों ने सयुंक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नगद राशि से पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और शानदार खेल के प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी और इनाम दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक जितेंद्र कुमार और बसंत सिंह ने किया. वही इस अवसर पर गुलशन, निराला, शुभम बल्लू, दीपक, सुमंत्, प्रभाकर, शिवम, कामरान, चंदन, अमन, राहुल, राम आदि लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version