Begusarai News: बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने रात में जेसीबी से स्कूल की सड़क को खोदा, रास्ते को किया बंद, स्कूल में ही कैद हो गये सैकड़ों बच्चे

Begusarai News: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में एक निजी स्कूल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल की सड़क को खोदकर कुछ असामाजिक तत्वों ने रास्ते को बंद कर दिया. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र स्कूल में ही कैद हो गए.

By Puspraj Singh | August 8, 2024 3:13 PM
an image

Begusarai News: बेगूसराय के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में एक निजी स्कूल एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल की सड़क को खोदकर कुछ असामाजिक तत्वों ने रास्ते को बंद कर दिया. जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र स्कूल में ही कैद हो गए. घटना के बाद विद्यालय के संचालक ने परेशान होकर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी.

जेसीबी से खोद दी स्कूल की सड़क, मुख्य गेट को किया अवरुद्ध

विद्यालय के संचालक कृष्ण मुरारी सिंह ने बताया हमारा विद्यालय आवासीय विद्यालय है. जिसमे करीब 250 छात्र छात्रावास में रहते हैं और पढ़ाई करते हैं. सोमवार की रात में कुछ असामाजिक तत्व विद्यालय का मुख्य गेट खुलवाकर अंदर आए और विद्यालय में लगे सीसीटीवी को जबरन बंद कर बाहर निकल गए. बाहर विद्यालय के मुख्य गेट के सामने जेसीबी से गड्ढा खोदकर आने जाने के रास्ते को बंद कर दिया. जिससे विद्यालय में रहने वाले दो सौ से ज्यादा छात्र बाहर नही निकल पा रहे हैं.

पहले भी मिट्टी डालकर बंद किया था मुख्य गेट

विद्यालय के संचालक ने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय के मुख्य गेट पर मिट्टी डालकर मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था. जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से हटाया गया था. बार बार की ऐसी घटनाओं से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. बच्चे ऐसे में बहुत डरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें : नारियल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी और घर की सुन्दरता, सरकार दे रही 75 प्रतिशत का अनुदान

पुलिस प्रशासन ने क्या कहा

इसकी सूचना मिलने पर डीएसपी नेहा कुमारी और अन्य अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू कर दिया.प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि तत्काल होस्टल में रह रहे सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने की व्यवस्था करते हुए कुछ दिन विद्यालय को बंद रखने का निर्देश विद्यालय प्रबंधन को दिया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौंकस है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version