बीइओ ने विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों को किया प्रतिनियुक्त

तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 स्थित बुनियादी विद्यालय बजलपुरा में शिक्षक के अभाव में विद्यार्थी का वर्ग का संचालन की शिकायत को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने बुनियादी विद्यालय बजलपुरा सहित अन्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 22 मई को पत्र जारी कर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया.

By MANISH KUMAR | May 23, 2025 10:12 PM
an image

तेघड़ा. तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 स्थित बुनियादी विद्यालय बजलपुरा में शिक्षक के अभाव में विद्यार्थी का वर्ग का संचालन की शिकायत को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने बुनियादी विद्यालय बजलपुरा सहित अन्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए 22 मई को पत्र जारी कर शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया. बुनियादी विद्यालय बजलपुरा में 237 बच्चे नामांकित हैं. इस विद्यालय में मात्र एक शिक्षक के द्वारा ही विद्यालय का संचालन किया जाता था. फिलहाल तीन शिक्षक को इसी विद्यालय में प्रति नियुक्त किया गया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अनुमोदन कर विद्यालय के पठन-पाठन को सुदृढ़ करने हेतु शैक्षणिक दृष्टिकोण से शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करने का आदेश निर्गत किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बुनियादी विद्यालय बजलपुरा में पांच शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया है. विजय कुमार व मोहम्मद जहांगीर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बख्खो टोल, धर्मेंद्र यादव प्राथमिक विद्यालय वृंदावन, विवेकानंद सागर प्राथमिक विद्यालय हरख कुवर शोकहारा, मनोज कुमार चौधरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबा की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं. मध्य विद्यालय मधुरापुर दक्षिण में 412 नामांकित छात्र में मात्र चार शिक्षक विद्यालय का संचालन कर रहे थे. जिसके कारण यहां भी चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अमन कुमार एवं मुकेश कुमार सिन्हा उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय बख्खो टोल, अवधेश त्रिपाठी एवं संतोष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगंबरपुर अयोध्या की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर में कुल 298 नामांकित छात्र में दो शिक्षक विद्यालय का संचालन कर रहे थे. जिसे देखते हुए पांच शिक्षक की इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है. सरिता कुमारी कन्या प्राथमिक विद्यालय गौरा, अब्दुल गफ्फार, अनिल रजक और दुर्गेश कुमार प्राथमिक विद्यालय काजीरसलपुर और सोनम कुमारी प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मध्य विद्यालय अयोध्या में 239 नामांकित छात्र में चार शिक्षक विद्यालय का संचालन कर रहे थे जिसे देखते हुए इस विद्यालय में तीन शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अमित कुमार प्राथमिक विद्यालय रामपुर गोपी, राम प्रकाश ठाकुर प्राथमिक विद्यालय चिल्हाय, बबलू पासवान मध्य विद्यालय पकठौल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version