टॉप होने पर बेगूसराय को क्या मिलेगा
रैंकिंग में टॉप आने पर भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से 8 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि बेगूसराय को दी जाएगी. इसका उपयोग शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने में किया जाएगा. टॉप रैंक प्राप्त करने पर न सिर्फ जिला के अधिकारियों में बल्कि आम लोगों भी खुशी का माहौल है. बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा 28 राज्यों में 49 बिंदुओं पर सर्वेक्षण कराया गया था.
जिलाधिकारी ने क्या बताया
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि नीति आयोग द्वारा चयनित प्रत्येक आकांक्षी जिलों की रैंकिंग की जाती है. पिछले 75 दिनों से हम लोग इसकी लगातार समीक्षा की जा रही थी. सरकार द्वारा भेजी गई टीम सभी आकांक्षी जिले के सभी पैरामीटर की समीक्षा कर रहे हैं. भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी कुछ दिन पहले बेगूसराय में समीक्षा बैठक में आए थे. समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO), नियोजन पदाधिकारी (PO), सिविल सर्जन, कृषि पदाधिकारी भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर मंत्री नितिन नबीन का बड़ा ऐलान, बोले- इस दिन होगी शुरुआत