Bihar Crime: बेगूसराय में फायरिंग, सीएसपी संचालक समेत दो को मारी गोली

Bihar Crime: तेघड़ा थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दोनों बाइक सवार बदमाश भाग गए.

By Ashish Jha | April 10, 2025 8:44 AM
an image

Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने सीएसपी संचालक और उसके सहयोगी को लूटपाट के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र में चिल्हाय पुल के समीप की है. घायल दोनों युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों की पहचान चिल्हाय निवासी बिजो चौरसिया के पुत्र भरत चौरसिया एवं स्वर्गीय शंकर तांती के पुत्र अजय तांती के रूप में हुई है. कितने की लूट हुई है इसका खुलासा दोनों युवकों के होश में आने के बाद ही हो सकेगा.

दोनों के गर्दन में लगी गोली

बताया जा रहा है कि बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने दोनों युवक को गोली मारी है. भरत को पीठ और अजय तांती को गर्दन में गोली है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरत चौरसिया चिल्हाय चौक पर बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है. वह बरौनी एसबीआई से पैसा निकालकर लौट रहा था. इसी बीच बदमाश उसका पीछा करने लगे और सुनसान जगह पाकर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि बरौनी से निकलते ही पिपरा चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधी पीछा करने लगे. रास्ते में कौआटाल पुल और पकठौल चौक के बीच बंद पड़े चिमनी के समीप सुनसान स्थान पाकर बदमाशों ने अजय एवं उसके सहयोगी भरत को गोली मार दिया.

राशि की रकम अब तक स्पष्ट नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बदमाशों ने इसके पास से कितने की राशि की लूट की है, फिलहाल तेघड़ा थाना की पुलिस मौके पर मौजूद है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दोनों बाइक सवार बदमाश भाग गए. इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा है.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version