बेगूसराय में अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया गोमांस नष्ट
Bihar Crime: बेगूसराय में अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ हुआ है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने मौके पर से दो बछड़ों से काटकर रखे गए लगभग डेढ़ क्विंटल जब्त गौमांस को मजिस्ट्रेट की निगरानी में विनिष्ट कर दिया गया.
By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2025 8:00 PM
Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है. वही डेढ़ सौ किलो गौमांस को जब्त कर विनिष्ट किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव एवं एसडीपीओ कुंदन कुमार खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी आरोपी बखरी थाना क्षेत्र के अकहा गांव के बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वही स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले एसडीपीओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की 112 टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि प्राणपुर गांव में अवैध रूप से गौवंश को काटने का कार्य की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की योजना बनायी और मौके पर पहुंचकर छापा मार दी. वही पुलिस को आते देखकर कई लोग मौके से फरार हो गये. इस दौरान खदेड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में गौमांस जब्त
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने मौके पर से दो बछड़ों से काटकर रखे गए लगभग डेढ़ क्विंटल जब्त गौमांस को मजिस्ट्रेट की निगरानी में विनिष्ट कर दिया गया, जबकि जीवित गाय के चार एवं एक भैंस के बछड़े को सुरक्षित रूप से बखरी स्थित गौशाला सुपुर्द किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पूरे गिरोह की जानकारी एकत्र की जा रही है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मामले में गौवध निवारण अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .