Bihar Crime: जिगरी दोस्त ने घर पर बुलाया फिर मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime: बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर ले गया और गोली मारकर हत्या कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
By Ashish Jha | May 16, 2025 7:39 AM
Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान समरजीत कुमार के रूप में हुई है, जो साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. परिजनों ने दोस्त रोशन कुमार यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर ले गया और गोली मारकर हत्या कर दिया. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
रोशन ने सबरजीत को बुलाया था
इस हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बहियार की है. मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल समस्तीपुर वार्ड- 2 के रहने वाले बटोरहण महतो का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र समरजीत कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में मृतक के पिता बटोरहन महतो ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले रोशन कुमार यादव समरजीत को घर से बुलाकर ले गया.
जिगरी दोस्तों के बीच खूनी खेल
युवक को बहियार में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया है की गोली मारकर हत्या करने के बाद घर पर समरजीत को छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने यह भी बताया है कि समरजीत कुमार का जिगरी दोस्त है. हालांकि परिजनों के द्वारा दोस्त रोशन कुमार यादव पर ही हत्या का आरोप लग रहा है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना साहेवपुर कमाल थाना पुलिस को दी है. मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .