Bihar Election News: गिरिराज सिंह ने लालू को बताया मगरमच्छ, कहा- बेटे को राजगद्दी दिलाने के लिए…
Bihar Election News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव को 'मगरमच्छ' बताया है. साथ ही गिरिराज सिंह ने बिहार को बंगाल बनने से रोकने की बात कही है. उन्होंने एनडीए को वोट देने की अपील की.
By Rani | June 13, 2025 6:03 PM
Bihar Election News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें मगरमच्छ बता दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है. यहां तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसलिए एनडीए को चुनाव में वोट कीजिए. इस दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से महादेव की कसम भी खिलाई. गिरिराज सिंह ने कहा कि चुनाव आ रहा है, 4 महीना में चुनाव होगा. हर महीने में एक सप्ताह राजकुमार सिंह के लिए गांव-गांव घुमिए. चुनाव जीतना जरूरी है. अगर, वोट किसी और को दीजिएगा, तो मगरमच्छ की तरह मुंह बाए खड़े हैं (लालू यादव), अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को राजगद्दी दिलाने के लिए. इस मगरमच्छ के जाल में नहीं फंसना है.
‘बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आंख मूंद करके नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को सब मिलकर, मटिहानी के लोग फिर से जीताने का काम करेंगे. कई लोग ऐसे आएंगे जो कहेंगे कि हमने इतना काम किया. जात-पात करेंगे. धर्म की बात करेंगे. लेकिन, आप लोग बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं क्या? जो नहीं चाहते हैं वह हाथ उठाएं, जब नहीं बनाना चाहते हैं तो… गलती किया तो बिहार, बंगाल बन जाएगा. तुष्टिकरण की प्रकाष्ठा होगी. तुष्टिकरण का मतलब बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. सभी लोगों से निवेदन करूंगा, मैं सीधा-सीधा बात करता हूं.
गिरिराज सिंह ने सभा में आए लोगों को कसम भी खिलाया. उन्होंने कहा कि सबको महादेव लगाकर किरिया (कसम) देंगे. गड़बड़ नहीं करना है. फिर कहा नाम महादेव का लेकर हाथ उठाइए. इस अस्पताल में हिंदू-मुस्लिम सभी आएंगे या केवल राजकुमार जी के वोटर आएंगे? सब आएगा. आंधी चले या तूफान, जात-पात चले या धर्म, हम एनडीए को वोट देंगे. एनडीए के उम्मीदवार को देंगे ना?
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .