Bihar News: घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बेगूसराय में फूंका पीएम का पुतला

Bihar News: बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, बेगूसराय में फूंका पीएम का पुतला

By Radheshyam Kushwaha | April 9, 2025 6:26 PM
feature

Bihar News: बेगूसराय में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में वृद्धि के खिलाफ जिले के कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार की आलोचना करते हुए इसे वापस लेने की मांग की. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सोशल मीडिया की जिला इकाई ने बुधवार को शहर के कैंटीन चौराहे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. सैकड़ों की संख्या में जुटे कांग्रेसजनों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया. पुतला दहन के समर्थन में कांग्रेस के कई अन्य प्रकोष्ठ के भी नेता कार्यकर्ता शामिल थे.

कांग्रेस ने फूका पूतला

सोशल मीडिया की राज्य इकाई टीम के उपाध्यक्ष मोहित कुमार नें मौके पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर है और सरकार गैस के दाम बढ़ा रही है. पहले से मंहगाई से परेशान आम लोगों पर 50 रुपये की एक और मार पड़ी है. गरीब, मध्यमवर्ग इस सरकार को अपना वोट देने की कीमत अदा कर रहा है. जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता संजय सिंह और कांग्रेस विचार मंच के प्रदेश संयोजक अमित कुमार शर्मा भी सरकार से भारी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. इन्होने कहा कि यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित में गरीबों का गला घोंट रही है. डूबते अर्थव्यवस्था के बीच कॉर्पोरेट मित्रों को बचाने के लिये इस सरकार का एक मात्र शिकार देश का आम नागरिक है.

प्रतिनिधियों ने सरकार की आलोचना की

कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हित में आगे आकर अन्यायपूर्ण नीतियों का विरोध करती रही है और आज भी सरकार के इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर है. युवा नेता कुमार रत्नेश टुल्लू और सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष कुशमेश कुमार नें कहा क़ि यह महज आंदोलन के शुरुआत की झलक है. अगर सरकार नें मूल्यवृद्धि वापस नहीं लिया तो हम बड़ी तैयारी के साथ सड़क पर उतरेंगे. मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राम स्वरुप पासवान, अमित कुमार बॉबी, संजय कुमार सिंह, मोहित कुमार सिंह, कुशमेश शांडिल्य, सावर कुमार, मुकेश प्रियदर्शी, प्रभाशु कुमार बिट्टू, धीरज कुमार, लीगल सेल अध्यक्ष संजय सम्राट, कमर अंसारी, शिवम् गौतम, हीरा झा, अधिवक्ता रवि किशन, लग्नेश कुमार, मनीष कुमार, कुमार रत्नेश टुल्लू सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: 3831 करोड़ की लागत से बने दीघा-दीदारगंज रोड का इस दिन होगा उद्धाटन, पटना के लोगों को सीएम नीतीश का तोहफा

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version