बेगूसराय में दाह संस्कार करने गए चचेरे ससुर गंगा में डूबे, मौत की खबर से परिवार में मचा कोहराम

Bihar News: बेगूसराय में दाह संस्कार करने गए एक शख्स की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद घाट पर अफरा तफरी मच गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को गहरा सदमा लगा है.

By Radheshyam Kushwaha | April 20, 2025 7:28 PM
feature

Bihar News: बेगूसराय के मल्हीपुर श्मशान घाट पर चचेरी पतहु का दाह संस्कार करने गए चचेरे ससुर की गंगा नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 01 निवासी स्वर्गीय चमरु सदा के करीब 65 वर्षीय पुत्र बिजली सदा के रूप में हुई है. घटना के बाद श्मशान घाट पर मौजूद लोगों में खलबली मच गयी. परिवार में दूसरे सदस्य की मौत की खबर से परिवार में भी कोहराम मच गया. बताया जाता है कि तेतरी मोहनपुर निवासी रामजी सदा की पत्नी शनिचरी देवी की मृत्यु होने पर उनके शव का दाह संस्कार के लिए शनिवार की शाम बिजली सदा भी मल्हीपुर स्थित श्मशान घाट पहुंचा था.

साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के मल्हीपुर श्मशान घाट पर हुआ

दाह संस्कार के अंत में बिजली सदा विधि-विधान के अनुसार चिता के राख और अवशेष को बांस के सहारे गंगा नदी में प्रवाहित कर रहे थे. जब वे चिता के अवशेष को नदी की धारा में प्रवाहित करने के लिए नदी में प्रवेश किये तो नदी के गहराई का अंदाजा नहीं रहने के कारण अत्यधिक गहरा पानी में चले गये और असंतुलित होकर डूब गये. उसे डूबते देख श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर उसे ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिये. परंतु अत्यधिक गहरा पानी रहने के कारण सफलता नहीं मिल सकी.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा

घटना की सूचना सीओ को दी गयी, तब सीओ संतोष कुमार ने स्थानीय गोताखोर अजीत कुमार, हितेश कुमार, निराला कुमार और भवेश कुमार की टीम को शव की खोजबीन के लिए भेज दिया. लेकिन गोताखोर को नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे भी कुछ नहीं कर सके. मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू किया तो गोताखोर को नाव की व्यवस्था करायी गयी. नाव की व्यवस्था होते ही गोताखोरों ने शव की खोजबीन शुरू की और काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया. मौके पर पहुंची थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

Also Read: Bihar News: कैमूर में ट्रेन से कटकर मरे व्यक्ति का शव उठाने के लिए सासाराम से आते हैं स्वीपर, जानें क्या है मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version