Bihar News: बेगूसराय के बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार की मौत, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूबे
Bihar News: बेगूसराय के नुरुल्लाहपुर सहनी घाट के समीप उस वक्त अफरा तफरी मच गयी, जब स्नान करने के दौरान एक के बाद एक चार लोगों की डूबकर मौत हो गयी. इस घटना की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया.
By Radheshyam Kushwaha | June 18, 2025 5:56 PM
Bihar News: बेगूसराय के बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान बुधवार को चार लोग डूब गए, जिससे एक साथ चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रौशन कुमार, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. ये सभी मृतकों की उम्र 12 से 18 साल के बीच की है. अविनाश कुमार और अभिषेक दोनों सहोदर भाई है. यह घटना बेगूसराय के नुरुल्लाहपुर सहनी घाट के समीप की है. बताया जा रहा है कि स्नान करने के दौरान डूबने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी लड़के एक के बाद एक डूब गये.
डूबने से दो किशोर सहित चार की मौत
जानकारी के अनुसार, खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान चार की मौत हो गयी. डूबने वालों में दो किशोर एवं दो युवक शामिल है. मृतकों में दो सहोदर जुड़वा भाई भी शामिल है. यह दर्दनाक हादसा सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के बूढ़ीगंडक नदी के सहनी घाट पर घटी. मृतकों की पहचान नुरुल्लाहपुर गांव के कल्लर दास के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, राम शोभित दास के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं चांदसी दास के दो पुत्रों 18 वर्षीय अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. अभिषेक एवं अविनाश दोनों जुड़वा भाई बताये गये हैं. घटना के संबंघ में बताया जाता है कि चारों लड़के एक साथ प्लानिंग कर स्नान के लिए बूढ़ीगंडक नदी में पहुंचे. जहां एक-एक कर चारो नदी में प्रवेश किया.
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
बताया जाता है कि दो लड़के जब आगे बढ़े तो उसका पांव फिसलने लगा. जिसके बाद उसे बचाने के लिए अन्य दो लड़के भी नदी में कूद गया. जिसके बाद एग्दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों की डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतकों का शव नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई विवेककांत शेखर ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की तैयारी की जा रही है. इधर घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. – बेगूसराय से विपिन कुमार मिश्र की रिपोर्ट
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .