Bihar News: प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर के बदले पैसा लेने वाली मैडम हुई सस्पेंड, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के बदले पैसा लेने का मामला सामने आया था. पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. अब उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मैडम को सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | January 26, 2025 8:59 AM
Bihar News: बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक प्रधानाध्यापिका ने बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के लिए छात्रों से पैसे लिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जांच के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर आरोपी प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर, बेगूसराय का है.
किसी ने वीडियो किया था शेयर
वायरल वीडियो में आरोपी प्रधानाध्यापिका को छात्रों से पैसे लेते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र यह भी कहता है कि मैम, कुछ कम नहीं होगा क्या? दो छात्रों को नंबर देने के बदले 1400 रुपए लेने का दावा किया जा रहा है. बदले में प्रधानाध्यापिका ने तीन विषयों में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था. इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जमकर वायरल होने लगा. लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे.
मामले को लेकर डीएम तुषार सिंगला ने बताया है कि एचएम के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा वसूलने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि विभागीय जांच की जा रही है. मामले को सत्य पाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देशित भी किया गया है.
यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .