Bihar News: नवविवाहिता ने लगाई फांसी, 40 दिन पहले ही हुई थी शादी, जानें मामला

Bihar News: बेगूसराय जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित चुरामनपुर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान नेहा देवी (22) के रूप में हुई है. मृतका की शादी 22 अप्रैल को चुरामनपुर निवासी उमेश सिंह के साथ हुई थी. आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है.

By Rani | June 3, 2025 4:05 PM
an image

Bihar News: बेगूसराय जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित चुरामनपुर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान नेहा देवी (22) के रूप में हुई है. नेहा देवी की शादी 22 अप्रैल को चुरामनपुर निवासी उमेश सिंह के साथ हुई थी.

आत्महत्या पर संशय बरकरार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.

कमरे में फंदे से लटकी मिली महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम जब उमेश सिंह काम से घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. खिड़की से झांककर देखने पर नेहा फंदे से लटकी हुई नजर आई. इसके बाद उमेश ने अपने पिता और अन्य परिजनों को सूचित किया. सभी ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और नेहा को नीचे उतारा. परिजनों का कहना है कि उस वक्त नेहा की सांसें चल रही थीं. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतका के मायके पक्ष के बयान का इंतजार

अपर थानाध्यक्ष के अनुसार प्रारंभिक जांच में नेहा का किसी से कोई विवाद सामने नहीं आया है. जिससे आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर संशय बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल किसी की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतका के मायके पक्ष के बयान का भी इंतजार कर रही है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान इस बार आरक्षित सीट से नहीं बल्कि…इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version