बेगूसराय में पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा कल, कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी

Bihar News: बेगूसराय में पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा में राहुल गांधी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस यात्रा में सैकड़ों नौजवान हिस्सा लेंगे. प्रेस वार्ता में कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि राहुल गांधी का आना पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है.

By Radheshyam Kushwaha | April 6, 2025 8:12 PM
feature

Bihar News: बेगूसराय जिले के भीतिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होकर पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा 22 वें दिन बेगूसराय पहुंच चुकी है. सात अप्रैल को बेगूसराय में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पदयात्रा में शामिल रहेंगे और एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की यात्रा के साथ साथ पेंडिंग सेना भर्ती के सैकड़ों नौजवान भी इस यात्रा के हिस्सा होंगे. जिन्हें सरकार ने सेना के सभी एग्जाम पास करने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी. इस संबंध में जिला कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी देवेंद्र यादव , एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास और कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने संबोधित किया.

राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन

एआइसीसी सचिव और बिहार के प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी का बेगूसराय आगमन हो रहा है. जिससे आम जनता में उत्साह है. राहुल गांधी बिहार के युवाओं के पलायन के मुद्दे पर पदयात्रा में शामिल होकर इस युवाओं के सम्मान के लिए आवाज बुलंद करेंगे. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि बिहार की औद्योगिक नगर बेगूसराय में आस पास के जिलों से बच्चे शिक्षा लेने आते है, लेकिन यहां एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. बेगूसराय में हम एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की मांग करते है और 11 तारीख को पदयात्री अपनी मांगों को लेकर पटना में मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है, बल्कि बिहार के तमाम छात्र और नौजवानों की यात्रा है जो इस प्रदेश में सम्मान के साथ शिक्षा और रोजगार चाहते है.

यात्रा को भव्य बनाने के लिए तैयारी पूरी

मीडिया द्वारा डोमिसाइल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के एजेंडा में बिहार के छात्रों के साथ बिहार की नौकरियों में न्याय हो इसके लिए डोमिसाइल शामिल है. इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि राहुल गांधी का कदम दिनकर की धरती पर पड़ रहा है यह सिर्फ कांग्रेस परिवार के लिए ही गौरव की बात नहीं है, बल्कि पूरे जिलेवासियों के लिए गौरव का क्षण है. जिले में बड़े बड़े विकास रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, सिमरिया पुल, डेयरी उद्योग सहित अन्य विकास जवाहरलाल नेहरु व कांग्रेस सरकार की ही देन है. आज जब राहुल गांधी का कदम बेगूसराय में पड़ रहा है, तो समझ लिजिए कि दिनकर विश्वविद्यालय व जिला को प्रमंडल की जो मांग है वो भी पूरी हो सकती है. हमने कल की यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. प्रेस कांफ्रेंस में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के मीडिया इंचार्ज डॉ पीयूष रंजन झा, ज़िला कांग्रेस के प्रवक्ता रंजीत कुमार और यूथ कांग्रेस में ज़िला अध्यक्ष राहुल कुमार भी शामिल थे.

Also Read: मधेपुरा के रानीपट्टी गांव के लोगों का फैसला, अब नहीं होगा मृत्यु भोज और न ही कर्मकांड

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version