Bihar News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जारी है. अब भी लोगों का हुजूम त्रिवेणी संगम में आस्था की डूबकी लगाने पहुंच रहा है. कई स्टेशनों पर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ अब भी बेकाबू देखने को मिल रही है. यही स्थिति खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के सलौना स्टेशन पर देखने को मिला. ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन में पहले से मौजूद यात्रियों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब ट्रेन सलौना स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन कर करीब 300 से भी अधिक यात्री खड़े थे. यात्रियों ने गेट खोलने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना. इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ने लगे. टूटे हुए शीशे से कुछ लोग अंदर गए. घटना 14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है.
संबंधित खबर
और खबरें