बिहार में BPSC शिक्षक का पकड़ौआ विवाह, 4 साल से था प्यार, टीचर बनने के बाद शादी से किया इनकार

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी टीआरई-2 में पास प्लस टू शिक्षक को पकड़ के जबरदस्ती शादी करवा दी गई है. 4 साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन टीचर बनने के बाद लड़का ने शादी से इनकार कर दिया.

By Abhinandan Pandey | December 15, 2024 10:26 AM
an image

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी टीआरई-2 में पास प्लस टू शिक्षक को पकड़ के जबरदस्ती शादी करवा दी गई है. जिसके बाद लड़की को लेकर ससुराल जाने के बाद ससुरालवालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है. लड़की का कहना है कि वो अपनी बहन के यहां रजौड़ा में रहकर GNM की पढ़ाई करती है. 4 साल पहले बहन के गांव के ही लड़का अवनीश कुमार से उसे प्रेम हुआ. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ गया. उसके बाद प्रेमी से वह होटल आदि में मिलने भी जाती थी.

लड़की पक्ष वाले शादी के लिए बोले तो किया इनकार

बता दें कि अवनीश शिक्षक की तैयारी कर रहा था. BPSC परीक्षा में पास करने के बाद उसकी पोस्टिंग कटिहार में हो गई. इसके बाद वह गुंजन (प्रेमिका) को कटिहार भी बुलाने लगा. करीब 10 दिन पहले अवनीश गांव आया और अपनी प्रेमिका को कटिहार लेकर चला गया. इससे पहले ही गुंजन ने अपने परिजनों को अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में बताया था. परिजनों ने शादी करवाने का प्रयास किया, लेकिन अवनीश इनकार कर दिया.

परिजनों ने मंदिर में कराई शादी

तीन दिन पहले जब लोगों ने दोनों को एक साथ देखा तो इसकी सूचना गुंजन के भाई सहित अन्य लोगों को दी. वे लोग कटिहार पहुंचे और एक मंदिर में जबरदस्ती दोनों की शादी करवा दी. जबरदस्ती लड़के से सभी पूरी रस्म कराई गई. जिसके बाद परिजन दोनों को लेकर राजौड़ा आए.

Also Read: अब डेढ़ मिनट में पहुंचेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी, अग्निशमन विभाग का हाईटेक कमांड कंट्रोल रूम तैयार

लड़की लगा रही न्याय की गुहार

शादी के बाद जब लड़की पक्ष के लोग दोनों को लेकर रजौड़ा चौक पहुंचे ही थे कि लड़का बहाने से कूदकर भाग गया. जिसके बाद परिजन लड़की लेकर लड़का के घर पहुंचे. वहां लड़का पक्ष वाले उसे रखने से इनकार कर दिए. लड़की के साथ मारपीट भी की गई. अब पीड़िता थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है. लड़का से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version