Bihar Politics: इस मुद्दे पर साथ आये राहुल गांधी और प्रशांत किशोर, चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग

Bihar Politics: बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने कहा है कि विपक्ष के नेता कोई सवाल उठाते हैं तो इसका जवाब मिलना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सवाल का जवाब देना ECI की जिम्मेदारी है.

By Paritosh Shahi | June 8, 2025 7:23 PM
an image

Bihar Politics: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल उठाए जाने के बाद बिहार में भी बयानबाजियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान पर चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए. दरअसल, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत खगड़िया और बेगूसराय के एक दिवसीय दौरे आये थे. यहां उन्होंने सबसे पहले बेगूसराय के सिद्धपीठ बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने अभियान को आगे बढ़ाया.

यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी

प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि कांग्रेस देश की मुख्य विपक्षी पार्टी है और राहुल गांधी देश में विपक्ष के नेता हैं. अगर उन्होंने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर लिखित रूप से सवाल उठाए हैं तो विपक्ष के नेता के सवालों का जवाब देना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और शुचिता पर कोई सवाल न उठे, यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इस दिन सभी जिलों में होगी भयंकर बारिश

चुनाव आयोग ने आरोपों को बताया था बेबुनियाद

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार की स्थिति बदले, बच्चों के लिए शिक्षा हो, रोजगार हो, आने वाले समय में गरीबी, अशिक्षा और भ्रष्टाचार का अंत हो, बिहार देश के अग्रणी और विकसित राज्यों में शामिल हो, यही मेरी कामना है. बिहार में बच्चों की पढ़ाई और युवाओं को रोजगार हो, यही कामना हमने मां से की है. इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग जैसी धांधली का आरोप लगाया. राहुल गांधी के इस आरोप के बाद देश में राजनीति तेज हो गई है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दावों को चुनाव आयोग ने बेबुनियाद बताया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version