डीजे की धुन पर नशे की हालत में झूम रहे थे बाराती, तभी हुआ कुछ ऐसा, मची अफरा तफरी

Begusarai, बेगूसराय

By Samir Kumar | March 2, 2020 7:19 PM
an image

बेगूसराय : बिहार में बेगूसराय के सत्यारा चौक मंझौल स्थित रविवार की देर रात हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 18 वर्षीय युवक के घायल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी अनुसार उक्त हादसे में मंझौल पंचायत 4 निवासी आनंदी चौधरी के पुत्र नीतीश कुमार को गोली लगी है. विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना रात के लगभग 10 बजे मंझौल बस स्टैंड के पास एसएच-55 पर घटी.

बताया जाता है कि मंझौल पंचायत 4 निवासी शंकर चौधरी के बेटे कुंदन कुमार की शादी में लोग बराती जा रहे थे. इस दौरान कुछ युवक डीजे की धुन पर नशे की हालत में झूम रहे थे. तभी बस स्टैंड के सामने से गुजरते हुए जैसे ही मातेश्वरी होटल के पास पहुंचे. उसी वक्त नशे में धुत एक युवक बेकाबू होकर एसएच-55 पर खुलेआम पिस्टल लहराने लगा. इस बीच लोग कुछ समझ पाते इससे पूर्व ही युवक ने नशे में बेसुध होकर फायर झोंक दिया.

जिसके फलस्वरूप पिस्टल से निकली गोली नीतीश के हाथ को चीरते हुए उसके जांघ में जाकर धंस गयी. घटना के तुरंत बाद घायल युवक को ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय पहुंचा दिया. जहां उक्त युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. हालांकि, मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने पूछे जाने पर हर्ष फायरिंग के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उक्त मामले में अगर नगर थाना के द्वारा जख्मी युवक का फर्द बयान भेजा जायेगा, तो मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version