बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत अवध-तिरहुत रोड में बरौनी डेयरी के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे की बतायी जा रही है. घायल युवक कि पहचान बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पंचायत वार्ड 06 निवासी 31 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में की गयी है. सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक का बायां पांव फ्रेक्चर हो गया है. जानकारी के मुताबिक युवक बरौनी बाजार की ओर आ रहा था उसी दौरान इ-रिक्शा के साथ उसकी टक्कर हो गयी. जिसमें वह घायल होकर घटनास्थल पर गिर गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी में भर्ती कराया गया. जहां वह इलाजरत है. वहीं घटना के संबंध में फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया. जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें