बखरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

बखरी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया.

By MANISH KUMAR | May 21, 2025 9:44 PM
an image

बखरी. बखरी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया.हाथों में तिरंगा थामे उत्साही युवा भारतीय सेना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे.वहीं राष्ट्रभक्ति के ज्वार में कुछ युवा राष्ट्रीय गीतों की धुन पर थिरक भी रहे थे.तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की भी सहभागिता रही.मक्खाचक के एक कोचिंग के निकट से प्रारंभ यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ढाला चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.तिरंगा यात्रा में जुटे लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि भारत की सेना का शौर्य अतुलनीय है.तीन तीन युद्धों में परास्त हो चुके पाकिस्तान अब आतंकियों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत से टकराने का दुःसाहस कर रहा है. केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है कि सीमा पार से अगर गोली चलेगी,तो हिन्दुस्तान की सेना पाकिस्तान पर गोला बरसाने का काम करेगी.पार्टी के जिला प्रवक्ता पूर्व पार्षद सिधेश आर्य ने कहा सीमाओं पर जब कभी भी संकट उत्पन्न हुआ है,भारत की सेना ने हमेशा अपने पराक्रम से उसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.पहलगाम की घटना ने वैश्विक पटल पर यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अब आतंकिस्तान बन चुका है.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कामिनी कंचन ने की.वहीं रामशंकर पासवान ,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन,अमरनाथ पाठक,पवन सिंह,कृष्ण मोहन चौधरी,साहेब सिंह,डाॅ रामप्रवेश,प्रियांशु रघुवंशी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version