विधानसभा चुनाव को लेकर तेघड़ा में बीएलओ का प्रशिक्षण जारी

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों बीएलओ का सघन एवं पूर्णकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है.

By MANISH KUMAR | May 14, 2025 10:12 PM
an image

तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों बीएलओ का सघन एवं पूर्णकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. यह पहली बार है जब बीएलओ को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्यों की व्यापक और गहराई से जानकारी दी जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भाग संख्या 51 से 101 तक के मतदान केंद्रों पर कार्यरत बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया. यह प्रशिक्षण एएलएमटी एमामुल हक द्वारा दिया गया, जो नयी दिल्ली से प्रशिक्षित हैं. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीएलओ को प्रशिक्षण की विषयवस्तु पर पर्याप्त समझ है और वे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताएं

पहली बार पूरे दिन (10 बजे से 5 बजे तक) प्रशिक्षण, जिससे अधिक समय में गहन अभ्यास और इंटरएक्टिव सेशन संभव हुआ. एएलएमटी ने बताया कि किस प्रकार निर्वाचक नामावली को अद्यतन रखा जाए। उन्होंने नाम जोड़ने, हटाने और सुधार की प्रक्रिया को फोर्म 6, 7, 8 के माध्यम से विस्तार से समझाया.

घर-घर सत्यापन व सर्वेक्षण तकनीक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version