तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों बीएलओ का सघन एवं पूर्णकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है. यह पहली बार है जब बीएलओ को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उन्हें निर्वाचन संबंधी कार्यों की व्यापक और गहराई से जानकारी दी जा सके. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भाग संख्या 51 से 101 तक के मतदान केंद्रों पर कार्यरत बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया. यह प्रशिक्षण एएलएमटी एमामुल हक द्वारा दिया गया, जो नयी दिल्ली से प्रशिक्षित हैं. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों का मूल्यांकन भी किया गया. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीएलओ को प्रशिक्षण की विषयवस्तु पर पर्याप्त समझ है और वे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें