भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के पीछे एक खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई देवेंद्र सत्यार्थी, दिवा गश्ती कर रहे एसआई प्रिया कुमारी अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को शिनाख्त में जुट गए. शव की पहचान जयंतिग्राम शेरपुर निवासी शिवनंदन राम के करीब 35 वर्षीय पुत्र रमेश राम उर्फ कन्हैया के रूप में हुई. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ऊक्त घटना के बाद मृतक की मां गोदो देवी व पत्नी लक्ष्मी देवी सहित उसके परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक की मां ने बताया कि 23 जुलाई को सुबह में शौच जाने के नाम से मेरा बेटा घर से निकला था, काफी खोजबीन के बाद लोगों के द्वारा कहा गया कि उसका शव मिला है. रोते बिलखते हुए मृतक की मां कह रही थी की ” हमर बेटा क केकरो से कोई दुश्मनी नै रहै हो बाबू, अब उकर तीन बच्चा क देखभाल के करतै हो बाबू ” कहते कहते बेसुध हो जाती थी. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है. वह कहीं बाहर में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लोगों ने बताया कि करीब एक माह से वह गांव में ही रहता था. वह बहुत शांत स्वभाव का लड़का था, घटना क्यों हुआ इसको लेकर ग्रामीणों में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चेहरा तेजाब से जला हुआ प्रतीत हो रहा है, शव के साथ एक लोटा मिला है. उन्होंने कहा कि आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या कैसे और क्यों हुई है. घटना के सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें