बखरी. बखरी-मंझौल पथ के गंगराहों गांव में अहले सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो ने आठ साल की बच्ची को रौंद दिया. जिससे उक्त बच्ची का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे में उसकी बहन और पिता घायल हो गये. जहां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि तीनों पैदल घर जा रहे थे. घटना बखरी थाना क्षेत्र में गंगराहो गांव की है. मृतका की पहचान गंगराहों निवासी संजय सहनी की आठ वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर हंगामा करने लग गये. जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और विधायक सूर्यकांत पासवान मौके पर पहुंचे. समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामा के बाद आक्रोश को समाप्त कराया गया. इस दौरान कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मामला शांत होते ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी. परिजनों ने बताया कि संजय सहनी दोनों बेटियों के साथ गंगराहौ चौक से घर जा रहे थे. इस दौरान बेगूसराय की ओर से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. जिसमें बड़ी बेटी अन्नू की मौत हो गयी, जबकि छह वर्षीय छोटी बेटी राधिका और संजय घायल हो गये. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक बखरी की ओर से आ रही थी. विपरीत दिशा से बोलेरो आ रही थी. उक्त दोनों गाड़ियों की स्पीड बहुत अधिक थी. आमने-सामने की टक्कर से बचने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित हो गयी. जिससे पैदल जा रहे पिता-पुत्री को रौंद दिया. आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ. बखरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विधायक सूर्यकांत पासवान ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. पुलिस द्वारा दोनों वाहन सहित फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें