मौना पंचमी पर भगवती मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मंगलवार को मौना पंचमी का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.

By MANISH KUMAR | July 29, 2025 9:34 PM
an image

बेगूसराय. मंगलवार को मौना पंचमी का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत स्थित चालीस टोले में स्थापित भगवती मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर पूजन व कुंवारी कन्याओं के भोजन पश्चात श्रद्धालुओं के द्वारा मां के मंदिर में आशीर्वाद ग्रहण किया. मौके पर मंदिर के पुजारी दीपक मिश्र उर्फ भगत जी के द्वारा करतब भी दिखाये गये. ज्ञात हो कि उक्त मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराते हैं. ऐसे मान्यता है कि मां के इस दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नतें पूरी होती है. देर शाम तक मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा भगवती गीतों की प्रस्तुति की गयी. मौना पंचमी के इस आयोजन को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version