बरौनी. बरौनी एवं गढ़हरा रेल पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में बरौनी जंक्शन पर से एक युवक को 106 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक अपराध आसूचना शाखा गढ़हरा के रेल पुलिस पदाधिकारी राम अशीष सिंह साथ सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, पिंटू कुमार, प्रकाश कुमार और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरौनी के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कुमार सिंह,आरक्षी दयानंद मिश्रा के साथ बुधवार की देर रात में बरौनी रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित सामान और तस्करों के विरुद्ध गुप्त निगरानी करते हुए स्टेशन से गाड़ियों को सुरक्षित पास करवाया जा रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति अपने पीठ पर पिट्ठु बैग टांगे तथा दाहिने हाथ में एक कपड़ा का झोला लिए बरौनी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित ऊपरगामी पैदल पुल से होते हुए बाहर की ओर निकलते हुए देखा. शक के आधार पर संदिग्ध को रोक कर पूछ ताछ किया गाया तो उसने अपना नाम अमर सिंह मध्यप्रदेश रीवा जिला के बैकुंठपुर वार्ड 05 का निवासी बताया. उसके पास एक पीठु बैग और एक कपड़ा झोला का तलाशी लिया गया तो 750 एमएल की 12 पीस बलंडर प्राइड एवं 180 एमएल की 94 पीस अमेरिकन प्राइड अंग्रेजी मंहगी शराब कुल 109 पीस जिसकी अनुमानित मुल्य अड़तीस हजार नौ सौ चार रूपया पाया गया. वहीं गिरफ्तार युवक के पास से आठ सौ रूपया नगद भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक अमर सिंह ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया की बाहरी राज्य से शराब को ले आकर रूपया के लालच में स्वयं बिक्री करता है. गिरफ्तार युवक को कानूनी औपचारिकता उपरांत जेल भेज दिया गया. वहीं ऑपरेशन सतर्क के तहत बरौनी जंक्शन पर की गई दूसरी कार्यवाई में बरौनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे एक्ट ड्राइव ड्यूटी में तैनात आरक्षी नीलमणि शुक्ला, बहादुर यादव साथ आरक्षी सेवा राम एवं गढहरा रेल अरविंद कुमार यादव, आरक्षी प्रकाश कुमार के साथ प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात आरक्षी ऋषिलाल शर्मा ने प्लेटफार्म सं 07 पर चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रीक पोल संख्या 16/02 के सामने एक काले व लाल रंग के पिठु बैग लावारिस हालत में बरामद किया. जिस बैग से लावारिस हालत में पांच पीस 750 एमएल रायल स्टेज कंपनी का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. रेल पुलिस बरौनी जंक्शन पर शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है, जो आगे भी जारी रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें