Begusarai News : ट्राइसाइकिल देने के लिए 27 जून से 17 जुलाई तक लगेंगे शिविर

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा संचालित बैट्री चालित ट्राइ साइकिल योजना अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिये सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 23, 2025 10:16 PM
feature

बेगूसराय. जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा संचालित बैट्री चालित ट्राइ साइकिल योजना अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों से आवेदन प्राप्त करने के लिये सभी प्रखंडों में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग द्वारा बताया कि 27 जून से मंसूरचक प्रखंड में शिविर की शुरूआत की जायेगी. इसके बाद तेघड़ा प्रखंड में 28 जून, बरौनी प्रखंड में 30 जून, बेगूसराय प्रखंड में एक जुलाई, मटिहानी प्रखंड में दो जुलाई, बलिया में तीन जुलाई, डंडारी में चार जुलाई, चेरियाबरियारपुर में पांच जुलाई, खोदावंदपुर में सात जुलाई, नावकोठी प्रखंड में आठ जुलाई, बछवाड़ा प्रखंड में नौ जुलाई, भगवानपुर प्रखंड में 10 जुलाई, वीरपुर में 11 जुलाई, साहेबपुरकमाल में 12 जुलाई, छौड़ाही में 14 जुलाई, बखरी में 15 जुलाई, गढ़पुरा में 16 जुलाई एवं शाम्हो प्रखंड में 17 जुलाई को शिविर लगाया जायेगा. बेगूसराय जिला अंतर्गत अंतर्गत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्राप्त करने के लिए अब तक पोर्टल पर कुल 998 आवेदन ही प्राप्त हुए है. जिसमें से 756 लाभुकां को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया है. अभी भी बहुत सारे लाभुक है जो जानकारी के अभाव में योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाये हैं. वो अपने प्रखंड मे आयोजित शिविर में पहुंचकर आवेदन सभी संबंधित दस्तावेज के साथ जमा कर सकते है. उनका आवेदन शिविर में प्रतिनियुक्ति ऑपरेटर द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर कर दिया जायेगा. इस योजना अंतर्गत वैसे दिव्यांगजनों (जिनकी दिव्यांगता प्रतिशत न्यूनतम 60 प्रतिशत) के मूलभूत आवश्यकता आवागमन के लिये एक विशेष श्रेणी छात्र-छात्राओं तथा रोजगारपरक व्यक्तियों जिन्हें पढ़ाई अथवा रोजगार के लिए अत्यधिक दूर जाना पड़ता है तथा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अथवा रोजगार स्थल तक के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version