हम के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं सरकार की उदासीनता को लेकर जिला तैलिक साहु सभा बेगूसराय की ओर से जीडी कालेज से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च किया गया.

By MANISH KUMAR | June 2, 2025 9:20 PM
an image

बेगूसराय. साहेबपुरकमाल थाना अंतर्गत संदलपुर निवासी हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का अपहरण कर हत्या करने के मामले मे पुलिस प्रशासन की लापरवाही एवं सरकार की उदासीनता को लेकर जिला तैलिक साहु सभा बेगूसराय की ओर से जीडी कालेज से शहीद स्थल तक कैंडल मार्च किया गया. इस आयोजन मे बिहार तैलिक साहु सभा के उपाध्यक्ष राम चरित्र साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष राम साह, शिवदयाल अधिवक्ता, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश रौशन, पवन गांधी, के के गुप्ता, उपेंद्र साह, अशोक कुमार, दिव्यरंजन, प्रदीप कुमार, स्नेही इन्टरनेशनल के अध्यक्ष देवेन्द्र साह एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित हुए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि तीन जून मंगलवार को राकेश उर्फ विकास हत्याकांड के विरोध मे जिलाधिकारी के समक्ष समाहरणालय के दक्षिणी गेट पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version